कर्फ्यू अपडेट : किन्नौर में सुबह 10 से दाेपहर 1 बजे तक खुलेंगी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें

Friday, Mar 27, 2020 - 11:32 PM (IST)

रिकांगपिओ (विशेषर नेगी): प्रदेश सरकार द्वारा कर्फ्यू में ढील के समय में किए फेरबदल के बाद किन्नौर में सुबह से 10 बजे से 1 बजे कफ्र्यू में ढील रहेगी। डीसी किन्नौर गोपाल चंद ने रिकांगपिओ में बताया कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से आदेश दिए हैं सभी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अपने-अपने स्तर पर जिला में कर्फ्यू में डील दे सकते है, जिसके चलते किन्नौर की परिस्थितियों को देखते हुए लिया यह निर्णय गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान सब्जी, दूध, दवाइयां, कीटनाशक दवाओं की दुकानें सहित अन्य जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी।

उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान घर का एक ही सदस्य निकटतम दुकानों से आवश्यक वस्तुओं की खरीद कर सकता है। उन्होंने इस दौरान सोशल डिस्टैंस बनाए रखने पर बल दिया। उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि खरीददारी के दौरान घर के बुजुर्ग व बच्चों को दुकानों में भेजने से बचें। उन्होंने बताया कि जल्द ही प्रशासन जरूरी खाध वस्तुओं की रिकांगपिओ में होम डिलीवरी करने जा रही है।

Vijay