EPDS सर्वर ठप्प, बिना राशन के घर लौटे उपभोक्ता

Monday, Nov 04, 2019 - 12:52 PM (IST)

शिमला (राजेश): शिमला में रविवार को ई.पी.डी.एस. सर्वर ठप्प रहने से शहरवासियों को राशन नहीं मिला सका। जानकारी के अनुसार विकासनगर, छोटा शिमला, न्यू शिमला व शहर के मुख्य डिपो सहित शिमला ग्रामीण क्षेत्रों के डिपो में भी सर्वर नहीं चला। दोपहर बाद भी सर्वर ठीक न होने पर उपभोक्ता बिना राशन लिए खाली हाथ घर लौट गए।

विकासनगर के उपभोक्ताओं ने बताया कि खाद्य एवं आपूॢत विभाग के सर्वर ठप्प रहने का सिलसिला अब आम हो गया है। उपभोक्ताओं ने बताया कि रविवार की छुट्टी में अधिकतर उपभोक्ता राशन लेने डिपो में पहुंचते हैं लेकिन सर्वर ठप्प होने से छुट्टी के दिन भी राशन नहीं मिल पाता है।

पूरा राशन न मिलने पर भी रोष

उपभोक्ताओं में पूरा राशन डिपुओं में उपलब्ध न होने पर भी रोष है। डिपुओं में पिछले कुछ महीनों से पूरा राशन नहीं मिल रहा है। जहां कुछ डिपुओं में एक माह की चीनी नहीं मिली है, वहीं दालों की भी पूरी सप्लाई डिपो में नहीं पहुंच रही है।  

Edited By

Simpy Khanna