हादसे के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, PGI ने वापस भेजा घायल बुजुर्ग

Friday, Mar 29, 2019 - 06:35 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): नैशनल हाईवे-21 पर एस.बी.आई. बैंक के बाहर बुलेट मोटरसाइकिल की टक्कर से घायल हुए बुजुर्ग भवानी दत्त को पी.जी.आई. चंडीगढ़ से कुछ पलों का मेहमान बताकर घर वापस भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार भवानी दत के परिजन उन्हें वापस घर ला रहे हैं। हांलाकि अभी तक कोई अशुभ समाचार नहीं मिला है लेकिन उन्हें टक्कर मारने वाले अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। सुंदरनगर पुलिस यूं तो बड़े-बड़े मामले हल कर देने का दावा करती है लेकिन हादसे के 24 घंटे उपरांत भी वह उस बेलगाम चालक और उसके साथ बैठे 2 अन्य आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है जबकि मौका-ए-वारदात का बुलेट बरामद हो गया है।

लोगों ने दी सड़कों पर उतरने की चेतावनी

बताया जा रहा है बुजुर्ग को टक्कर मारने वाला नाबालिग है लेकिन सुंदरनगर पुलिस इस बारे में कुछ खुलकर नहीं बोल पा रही है। वहीं लोगों ने चेतावनी दी है कि शहर में बुलेट और बाइकों पर घूम रहे आवारा नाबालिगों पर शिंकजा नहीं कसा तो लोग सड़कों पर उतरने से नहीं गुरेजेंगे। इस संदर्भ में एस.एच.ओ. सुंदरनगर गुरवचन सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो गई है। जल्द ही धर पकड़ शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा उनमें से एक आरोपी नाबालिग भी है।

Vijay