थुनाग और पधर में इस दिन सजेगा रोजगार मेला

Friday, Feb 12, 2021 - 03:38 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो) : क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी एस.आर कपूर ने बताया कि 18 फरवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग तथा 19 फरवरी को उप रोजगार कार्यालय पधर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले का आयोजन प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक होगा। इस दौरान सिक्योरिटी एंड इंटैलीजैंस सर्विसीज इंडिया लिमिटेड रिजनल सैंटर सरहिंद जिला फतेहगढ़ साहिब द्वारा सिक्योरिटी गार्डज के 100 पदों को भरने के लिए बेरोजगार युवाओं (केवल पुरुष) के साक्षात्कार लिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी गार्डज के पदों के लिए उम्मीदवार दसवीं पास, आयु सीमा 21-37 वर्ष, उंचाई 168 सें.मी., वजन कम से कम 56 किलो व आवेदक शारीरिक रूप से भी योग्य होना चाहिए। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार का नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा आवेदकों का चयन होने के बाद एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा उसके बाद चयनित आवेदकों को 13 हजार से 16 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 4 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, रोजगार पहचान पत्र सहित साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

News Editor

Rajneesh Himalian