प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने प्रमोट किए 125 जेबीटी अध्यापक, हैड टीचर बनाया
punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2023 - 06:03 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा डिपार्टमैंटल प्रमोशन कमेटी की सिफारिशों के आधार पर 125 जेबीटी अध्यापकों को प्रमोट किया है।
अब ये अध्यापक हैड टीचर के रूप में सेवाएं देंगे। एचटी के पद पर प्रमोट करने के साथ उनके सेवाएं देने वाले स्थान को भी बदला गया है।
करुणेश कुमार अब जीपीएस कुरल में एचटी के रूप में सेवाएं देंगे। कुसुम कुमारी लुदरेट में, कमलेश कुमारी बागनी में, संगीता देवी कोटपलाहड़ी में, तारा देवी कुरियाल खेरा में, सुमन कुमारी मैरा में, अलका कुहना में, लाल सिंह भड़ेला में, अंजु नाहन नगरोटा में, आशा देवी अमलेहड़ में, राम प्रताप वीहन स्कूल में एचटी के रूप में कार्यरत रहेंगे।
वहीं शकुंतला अप्पर सकोट में, मनोज कुमार रक्कड़ में, राकेश कटोच ब्रडाम में, वीना कुमारी मुहालकड़ में, सपना सुघर में, आशुतोष बल्लाह में, सविता धव्वी में, बंदना सलां में, अनुज कुमार रायपुर में, हंसराज सुक्कड़ में, विशाल सूद छत्तर में सेवाएं देंगे।
इनके अलावा अन्य अध्यापकों को प्रमोशन दी गई है। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा मोहिंद्र कुमार ने कहा कि 125 जेबीटी को एचटी पद पर प्रमोशन दी गई है। अध्यापकों को नए स्थान पर निश्चित समय पर ज्वाइन करना होगा।
जसूर में होगा नैशनल रोल प्ले एंड फोक डांस कंपीटिशन
एससीईआरटी सोलन की ओर से नैशनल पापुलेशन एजुकेशन प्रोजेक्ट 2023-24 के तहत 21 नवम्बर को जीएसएसएस जसूर में नैशनल रोल प्ले एंड फोक डांस कंपीटिशन का आयोजन किया जाएगा। इन कंपीटिशन में नूरपुर ब्लॉक के तहत आते विद्यार्थी भाग लेंगे। उपनिदेशक उच्च शिक्षा कांगड़ा मोहिंद्र कुमार ने कहा कि फोक डांस में 8वीं व 9वीं कक्षा के विद्यार्थी भाग लेंगे जबकि रोल प्ले में कक्षा 9वीं के ही विद्यार्थी भाग लेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here