आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का वजन करने को नहीं इलैक्ट्रॉनिक मशीनें, कंडे पर टांग कर किया जाता है वजन

punjabkesari.in Thursday, Aug 02, 2018 - 12:11 PM (IST)

नाहन : जिला के आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाओं का अभाव है। कई केंद्रों में बच्चों के लिए बैठने की सही सुविधा नहीं है तो कहीं किराए पर चलने वाले केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों का ग्रोथ चार्ट भी बनता है। इसको लेकर प्रत्येक माह एक निश्चित दिन बच्चों का वजन लिया जाता है। हैरानी की बात है कि अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन करने के लिए इलैक्ट्रॉनिक मशीनें नहीं हैं। आज भी छोटे बच्चों को एक कपड़े से बने कवर में पैक कर मशीन पर लटकाया जाता है। बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत भंगानी एवं खोदरी माजरी के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों का जिला कार्यक्रम अधिकारी आई.सी.डी.एस. द्वारा निरीक्षण किया गया और बच्चों को दिए जा रहे आहार आदि की भी जांच की गई। इस दौरान बच्चों का ग्रोथ चार्ट जांचा गया व यहां आने वाले बच्चों का वजन भी किया गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News