कुल्लू में कल इन क्षेत्राें में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति़

punjabkesari.in Thursday, Jul 15, 2021 - 04:34 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूराे): कुल्लू जिले के तहत 11 केवी फीडर भुंतर तथा मौहल के जरूरी रखरखाव कार्य के चलते 11 केवी भुंतर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र गणपति चाैक, पांगी कालोनी, अप्पर मौहल, गदौरी, छरैड़ा, जमौट, तेगूबेहड़ अस्पताल, छोयल तथा 11 केवी फीडर मौहल के तहत आने वाले औद्योगिक क्षेत्र शमशी, जिया, मौहल चाैक, नरैणी, एसएसबी, फाेरैस्ट चाैक तथा सब्जी मंडी में 16 जुलाई को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अधिशासी अभियंता विद्युत उपमंडल भुंतर विवेक ठाकुर ने दी है। उन्होंने इस दौरान उपरोक्त क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News