Solan: 10 व 11 अप्रैल को कण्डाघाट क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 09:30 AM (IST)

सोलन। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 एवं 11 अप्रैल, 2025 को कण्डाघाट के कुछ क्षेत्रों में आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी। राहुल वर्मा ने कहा कि 10 अप्रैल, 2025 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक कण्डाघाट उपमण्डल के वाकनाघाट, जे.पी. विश्वविद्यालय. क्यारीघाट, कैथलीघाट, शालाघाट, बीशा, बाशा, शिचरा, डुमैहर, छावशा, बणी, क्वारग, आंजी, सुधारग, गौराश, गरू, कोठी, मण्डप, पावघाट, आंजी सुनेरा, कदौर, कून और आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल, 2025 को प्रातः 09.00 बजे से दिन में 12.00 बजे तक क्लब महिन्द्रा रिजोर्टस, डुमैहर, छावशा, बणी, सुधारग, गौराश, गरू, कोठी, मण्डप, पावघाट, आंजी सुनेरा, कदौर, कून और आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि खराब मौसम अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित तिथि व समय में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News