भोरंज व भोटा-पट्टा के कई गांवों में कल बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
punjabkesari.in Wednesday, Mar 24, 2021 - 10:15 PM (IST)

भोटा/भोरंज (ब्यूरो): उपमंडल भोरंज के अंतर्गत विद्युत उपमंडल भोरंज के अंतर्गत 11 केवी लाइनों के मुरम्मत व रख-रखाव की बजह से 25 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक भोरंज, लुद्दर, ढो, डेरा परोल फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अधिशासी अभियंता अमित कुमार विद्युत उपमंडल भोरंज ने यह जानकारी दी। उधर, विद्युत उपमंडल भोटा में लाईनों की मरम्मत एवं पेड़ों की कांट-छांट के चलते 25 मार्च को गांव खुथड़ी, साहरवीं भौंखर, गदडू,चम्योग, भकेड़ा, सनेड़,भगोट, उखली, मैड़, चौंतरा, सौर,पट्टा, बलोखर, टाउन भराड़ी, अग्घार, नाहलवीं, मनसूई झलालड़ी, शुक्कर खडड् पहलू, वैरी, तलासी, रोपड़ी और साथ लगते गांवों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियन्ता रमेश चंद ने दी।