विद्युत विभाग ने कसा शिकंजा, डिफाल्टर उपभोक्ताओं से वसूले 12.37 लाख

Friday, Dec 27, 2019 - 06:31 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): बिजली विभाग सुंदरनगर द्वारा डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाते हुए 12 लाख 37 हजार रुपए वसूल किए। बता दें कि विद्युत मंडल सुंदरनगर के अंतर्गत करोड़ों रुपए के बिजली बिल पर कुंडली मारकर बैठे उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दौरान 300 उपभोक्ताओं के बिजली कनैक्शन काटने के आदेश जारी किए गए थे। विभाग ने इन विभिन्न डिफाल्टरों को नोटिस भी जारी कर दिए गए और 18 नवम्बर तक बिल जमा न करवाने की सूरत में उनके कनैक्शन काटने के आदेश दिए थे।

विद्युत उपमंडल भोजपुर के एसडीओ अनिल ठाकुर ने कहा कि विद्युत उपमंडल भोजपुर के अंतर्गत 153 उपभोक्ताओं द्वारा बिजली के बिलों का भुगतान नहीं किया गया था। इस कारण विभाग ने इनके कनेक्शन काटने के नोटिस जारी किए थे। उन्होंने कहा कि अभी तक 12 लाख 37 हजार रुपए की बकाया राशि उपभोक्ताओं से वसूली जा चुकी है, जबकि 37 डिफाल्टर उपभोक्ताओं ने अभी तक अपने बिलों का भुगतान नहीं किया है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से जल्द से जल्द बिल जमा करवाने का आग्रह किया है।

Vijay