विद्युत विभाग के इस कारनामे से बिजली उपभोक्ताओं का बढ़ सकता है सिर दर्द

Sunday, Jan 13, 2019 - 10:57 AM (IST)

मंडी : विद्युत उपमंडल नगवाईं के अंतर्गत आने वाले ज्यादातर क्षेत्रों में पिछले कई महीनों से बिजली के बिल नहीं आ रहे हैं, जिससे उपभोक्ता परेशान हैं। ग्रामीणों को आशंका है कि कई महीनों बाद आने वाले बिजली के बिल भारी भरकम होंगे, जिन्हें भर पाना आसान नहीं होगा। अत: ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से आग्रह किया है कि विभाग समय पर बिजली के बिल दे। जानकारी के अनुसार विद्युत उपमंडल नगवाईं में विभिन्न कर्मचारियों के 22 के करीब पद खाली चल रहे हैं, जिस कारण परेशानी ज्यादा बढ़ गई है।

वहीं, स्नोर घाटी के पनारसा में स्थानीय जनता बिजली के कटों से परेशान है। पनारसा व आसपास के ग्रामीणों में रूप चंद भारती, कर्म सिंह, गोबिंद राम, कमल सिंह, ज्ञान चंद, नरेश कुमार, वुलेश हांडा, चुनी लाल, सुंदर लाल, टेक चंद, मोहर सिंह व चतर सिंह आदि ने बताया कि पनारसा क्षेत्र में लगने वाले बिजली के कटों से भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। असमय बिजली जाने से जहां रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे हैं, वहीं सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल बच्चों को झेलनी पड़ रही है। उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
 

kirti