Shimla की सड़कों पर जल्द दौड़ेंगी 20 सीटर इलैक्ट्रिक बसें, ये होगी खासियत

Tuesday, Mar 05, 2019 - 11:49 AM (IST)

शिमला : राजधानी शिमला के छोटे व तंग मार्गों पर जल्द ही 20 सीटर छोटी इलैक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी। इन बसों की खासियत यह होगी कि एक तो ये छोटी होंगी, वहीं इनकी ऊंचाई भी कम होगी। ऐसे में ये बसें शहर के तंग स्थानों यानी जहां मार्ग छोटे हैं और लंबी बसों के जाने से जाम लगता है, ऐसे क्षेत्रों में चलाई जाएंगी जिससे लोगों को बस की सुविधा मिलेगी और जाम भी नहीं लगेगा। जानकारी के अनुसार ये बसें शिमला के लिए खरीदी जाने वाली 50 बसों के बेड़े में ही शामिल हैं। इनमें 30 बसें जहां 30 सीटर और साढ़े 8 मीटर लंबी हैं, वहीं 20 बसें 7 मीटर लंबी और 20 सीटर हैं जिनकी खरीद हो चुकी है।

जहां मार्च माह के अंत में 29 बसें शिमला पहुंचेंगी, वहीं इन बसों के पहुंचने के बाद मई माह में ये 20 सीटर छोटी इलैक्ट्रिक बसें भी शिमला पहुंचना शुरू हो जाएंगी। ऐसे में शहर में 50 इलैक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी। इन बसों को शहर में दौड़ रही डीजल बसों के साथ रिप्लेस किया जाएगा। ये सभी छोटी व बड़ी बसें शिमला के 40 किलोमीटर के दायरे में ही चलेंगी जिससे शहर में जहां वायु प्रदूषण कम होगा, वहीं ध्वनि प्रदूषण भी कम होगा। मौजूदा समय में एक इलैक्ट्रिक बस शिमला शहर में चल रही है। इस बस को ट्रायल के आधार पर शहर भर के रूटों पर चलाया जा रहा है।
 

kirti