हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 70.77% हुआ मतदान
punjabkesari.in Monday, May 20, 2019 - 10:46 AM (IST)

हमीरपुर (राकेश): हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए। यहां 70.77 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया में भूमिका निभाई। जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) हमीरपुर डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के अंतर्गत हमीरपुर में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में अनुमानित मत प्रतिशतता 71.28 दर्ज की गई जबकि पूरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में यह लगभग 70.77 प्रतिशत रही। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में कुल 3,89,600 सामान्य मतदाताओं में से अनुमानित 2,77,725 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 1,25,472 पुरूष व 1,52,253 महिला मतदाताओं ने अपना सांसद चुनने के लिए मत डाले। जिला में मतदान का प्रतिशत 71.28 रहा।
जिला के अंतर्गत 36-भोरंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 77,466 सामान्य मतदाताओं में से अनुमानित 53,900 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 29,871 महिला व 24,029 पुरूष मतदाता शामिल हैं और यहां मत प्रतिशतता 69.58 रही। विधानसभा क्षेत्र 37-सुजानपुर में कुल 70,012 सामान्य मतदाताओं में से अनुमानित 51,890 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें 28,665 महिला व 23,225 पुरूष मतदाता शामिल हैं। यहां मत प्रतिशतता 74.11 दर्ज की गई। इसी प्रकार 38-हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 71,499 सामान्य मतदाताओं में से अनुमानित 50,872 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें 27,209 महिला व 23,663 पुरूष मतदाता शामिल हैं। यहां मत प्रतिशतता 71.15 रही।
उन्होंने कहा कि 39-बड़सर विधानसभा क्षेत्र में कुल 82,013 सामान्य मतदाताओं में से अनुमानित 57,105 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 31,736 महिला व 25,369 पुरूष मतदाता शामिल हैं और मत प्रतिशत 69.91 रहा। उन्होंने कहा कि 40-नादौन विधानसभा क्षेत्र में कुल 88,610 सामान्य मतदाताओं में से अनुमानित 63,958 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 34,772 महिला व 29,186 पुरूष मतदाता शामिल हैं और यहां मत प्रतिशतता 72.18 रही।