फूल मंडी के विज्ञापन को चुनाव आयोग की हरी झंडी

Saturday, Oct 23, 2021 - 10:52 AM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में राज्य मार्केटिंग बोर्ड को राहत मिली है। बोर्ड को प्रदेश में फूल मंडी प्रारंभ करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से अनुमति मिल गई है। बोर्ड अब मंडी के 10 दुकानों के अलॉटमेंट के संबंध में विज्ञापन जारी कर सकता है। बोर्ड के प्रबंध निदेशक नरेश ठाकुर ने अनुमति मिलने की पुष्टि की है। हालांकि, आयोग ने जो अनुमति दी है उससे स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि आचार संहिता लागू रहने तक दुकानों का आवंटन नहीं किया जा सकेगा। अनुमति मिलने के बाद बोर्ड ने दुकानों के टेंडर जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि उपचुनावों के बाद नवंबर के दूसरे हफ्ते में दुकानों का आवंटन हो जाएगा। इसके बाद शिमला समेत कई जिलों के फूल उत्पादक अपने उत्पाद यहां बेच सकेंगे। अभी उत्पादकों को फूल बेचने के लिए दिल्ली जाना पड़ता था। दूरी की वजह से कई बार फूल की गुणवत्ता कम हो जाती थी। अब नजदीक में मंडी होने पर उन्हें अच्छे दाम मिलने की उम्मीद है। हिमाचल प्रदेश मार्केटिंग बोर्ड ने अक्तूबर में परवाणू में पहली फूल मंडी खोलने का फैसला लिया था, लेकिन उपचुनाव की घोषणा के बाद आचार संहित के चलते सरकार को फूल मंडी शुरू करने में देरी हो गई। इस मंडी में शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर और मंडी के फूल उत्पादक फूलों की आसानी से बिक्री कर सकेंगे।
 

Content Writer

prashant sharma