बुजुर्ग महिला क्रूरता मामला: कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे 9 आरोपी

Tuesday, Nov 26, 2019 - 09:50 AM (IST)

सरकाघाट (महाजन) : सरकाघाट की गाहर पंचायत में 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला से अमानवीय बर्ताव मामले में शामिल आरोपियों को सोमवार को अतिरिक्त न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने 9 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, वहीं राजगोपाल शिक्षक की शिकायत के मामले में 15 आरोपियों की अदालत से पुलिस रिमांड की मांग की गई, जिस पर न्यायालय ने 3 दिन का पुलिस रिमांड दे दिया है। गौरतलब है कि सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत अवधि सोमवार को समाप्त हो गई थी, जिसके चलते इन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। बता दें कि पुलिस ने बुजुर्ग महिला से अमानवीय बर्ताव मामले में 9 नवम्बर की रात को आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

इसके बाद इन्हें 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला था। 11 नवम्बर को पुलिस ने सभी को फिर से अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने सभी को 25 नवम्बर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, वहीं 7 नवम्बर को जयगोपाल के घर में तोडफ़ोड़ कर बेटियों की शादी के लिए घर में रखा सामान बाहर फैंक कर जलाने की शिकायत की जांच के लिए मंदिर की पुजारिन निशा देवी पुत्री बलवंत सिंह, दीपक ठाकुर पुत्र बलवंत सिंह, अमित कुमार पुत्र बलवंत सिंह, बचित्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह, अजय कुमार पुत्र नौरम सिंह, अनिल कुमार पुत्र केसर सिंह, बालम सिंह पुत्र बंशी राम, राजेंद्र सिंह पुत्र बुद्धि सिंह, धंतर सिंह पुत्र सोहन सिंह, सुनील कुमार पुत्र सूरम सिंह, रितेश परमार पुत्र राजवीर सिंह, बीना देवी पत्नी अनिल कुमार, संतोष कुमारी पत्नी बालम राम, शकुंतला देवी पत्नी प्रदीप कुमार और कमला देवी पत्नी धंतर सिंह को पुलिस ने फिर से अपनी हिरासत में लिया है और उनसे फिर पूछताछ होगी। डी.एस.पी. चंद्रपाल ने बताया कि उपरोक्त सभी आरोपी गाहर पंचायत के बड़ा समाहल गांव से संबंधित हैं और इन्हें 27 नवम्बर को अदालत में पेश किया जाएगा।
 

kirti