Solan: मालरोड के रेन शैल्टर में मृत मिला बुजुर्ग, नहीं हुई पहचान
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 04:14 PM (IST)

सोलन (अमित) : शहर के मालरोड के नजदीक एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस थाना सदर में सूचना मिली थी कि सैनिक विश्राम गृह के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि रेन शैल्टर में एक व्यक्ति, जिसकी उम्र लगभग 60-65 वर्ष लग रही थी, मृत पड़ा था।
उसके शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट या खरोंच के निशान नहीं पाए गए। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर कोई भी इस व्यक्ति को पहचान नहीं सका। जांच में पाया गया कि उक्त व्यक्ति 15-20 दिनों से उक्त रेन शैल्टर में रह रहा था तथा इधर-उधर घूमता रहता था। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।