देवता के नाम पर बुजुर्ग महिला से दरिंदगी मामले में 17 लोग गिरफ्तार

Sunday, Nov 10, 2019 - 03:42 PM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): मंडी जिला के सरकाघाट के समाहल गांव मे एक बुजुर्ग महिला के साथ अभद्रता करने का वीडियो वायरल मामले में एक नया मौड़ आया है। जहां सरकाघाट पुलिस ने 12 पुरुषों और 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया। डीएसपी चन्दरपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला की हमीरपुर में रहने वाली बेटी की शिकायत पर घटना में संलिप्त लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में माम्रला दर्ज कर 17 को गरफ्तार किया गया है। लोगों को गाहर पंचायत के बड़ा समाहल गांव से गिरफ्तार किया गया है।

जिनमें धन्त्रसिंह पुत्र सोहन सिंह, बालम सिंह पुत्र बंशी राम,उत्तम चंद पुत्र जगदीश चंद्,रितेश परमार पुत्र राजबीर सिंह, राजेन्द्र सिंह पुत्र बुद्धि सिंह, सोनुकुमार पुत्र कमल सिंह, सुनील कुमार पुत्र सुरम सिंह, बचित्र सिंह पुत्र बलबीर सिंह, अनिल कुमार पुत्र केसर सिंह, अजय कुमार पुत्र गोरख सिंह, अमित कुमार पुत्र बलवंत सिंह, मनोज कुमार उर्फ काकू पुत्र हेमसिंह, शकुन्तला देवी पत्नी प्रदीप कुमार, बिमला देवी पत्नी ओंकार सिंह, कमला देवी पत्नी धन्तर सिंह, सिमरो देवी पत्नी धर्मपाल और सलोचना देवी पत्नी मनोहर लाल को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें शाम को स्थानीय अदालत में अग्रिम पूछताछ के लिए लेने का प्रयास किया जाएगा।

ईधर पुलिस की इस कार्रवाई पर सुलपुर वही पंचायत प्रधान रिंकू चन्देल, समाजसेवी संजय शर्मा, हिन्दू जागरण मंच के कानूनी सलाहकार ने सन्तोष व्यक्त करते हुए पुलिस की कार्रवाई का स्वागत किया है। उधर गांव के लोग सरकाघाट पहुंच देवता के रथ का आने का इंतजार करते देखे गए सुबह से ही देवता के रथ के साथ सैंकड़ो ग्रामीणों द्वारा थाने का घेराव कर गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई का विरोध करने की बात कही जा रही थी।

kirti