कोविड वैक्सीनेशन में ज्वालामुखी में बुजुर्ग भी आगे

punjabkesari.in Tuesday, Mar 16, 2021 - 11:34 AM (IST)

ज्वालामुखी (स.ह.) : ज्वालामुखी उपमंड़ल स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 वैक्सीनेशन की पहले और दूसरे चरण सफलता के बाद अब तीसरा चरण शुरू कर दिया गया है, जिसमें लोग कोविड वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हैं। कोविड वैक्सीनेशन लगवाने में उपमंड़ल ज्वालामुखी के बुजुर्ग भी पीछे नहीं रहना चाहते हैं और वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह की भ्रांतियां भी फैलाई जा रही थीं, लेकिन बुजुर्गों के उत्साह ने इस तरह की सभी भ्रांतियों पर विराम लगा दिया है। बुजुर्ग न केवल वैक्सीनेशन करवा रहे हैं, बल्कि अन्य लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहे हैं। खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रवीण कुमार ने बताया कि ज्वालामुखी सिविल अस्पताल में तीसरे चरण के अभियान के तहत सोमवार को करीब 40 बुजुर्गों ने कोविड वैक्सीनेशन करवाई। 

उन्होंने बताया कि कई फ्रंट लाइन वर्कर भी वैक्सीन लगवा रहे हैं। ऐसे ही खुंडिया अस्पताल में 55 व मझीन अस्पताल में 11 ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। ज्वालामुखी अस्पताल में शनिवार को कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या 111 थी। ज्वालामुखी अस्पताल में आज 66 वर्षीय सविता देवी ने भी आज कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। बुजुर्गों को वैक्सीनेशन लगाने के निर्धारित नियमों के तहत 30 मिनट तक चिकित्सक की देखरेख में ऑब्जर्वेशन के लिए अलग रूम में रख जा रहा है उसके बाद घर भेजा जा रहा है। निर्धारित प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने और चिकित्सक से स्वास्थ्य बारे चर्चा के बाद ही बुजूर्गों को कोविड-19 इंजैक्शन लगवाया जा रहा है। खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रवीण कुमार ने बताया कि 15 मार्च से वैक्सीन का तीसरा चरण शुरू हुआ है, जिसमें सीनियर सिटीजन को वैक्सीनेशन लगाई जा रही है। कोविड वैक्सीनेशन को लेकर बुजुर्गों ने उत्साह दिखाया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News