कार्रवाई करने गई वन विभाग टीम की गाड़ी को कुचलने का प्रयास
punjabkesari.in Friday, Mar 12, 2021 - 03:24 PM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा) : उपमंडल पांवटा साहिब में वन माफिया द्वारा वन विभाग की टीम को गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया गया। विभाग की टीम ने खैर से भरी पिकअप को पकड़ा है जबकि चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार वन विभाग को रात करीब एक बजे गुप्त सूचना मिली की पांवटा साहिब की तरफ से एक पिकअप खैर की लकड़ी लेकर आ रही है। इसके बाद वन विभाग की टीम ने नाका लगाया। तभी सामने से एक कार आई, जिसके पीछे तिरपाल से ढकी पांवटा नंबर की पिकअप आई। विभाग की टीम ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया लेकिन पिकअप चालक गाड़ी सहित मौके से तेज गति से भाग गया। इसके बाद वन विभाग की 2 टीमों ने गाड़ी से उनका पीछा किया। इस दौरान तेर रफ्तार पिकअप ने वन विभाग की गाड़ियों को टक्कर मारने का प्रयास किया। करीब 20 किलोमीटर वन विभाग की टीम ने गाड़ी का पीछा किया। गिरिनगर के पास कोटडी ब्यास के पास चालक गाड़ी को खेत में छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसकी सूचना वन विभाग ने माजरा पुलिस को दी।