सदन में बोले सीएम संजीव की अस्थियों को लाने के प्रयास जारी

Saturday, Mar 20, 2021 - 02:23 PM (IST)

शिमला : ऊना निवासी संजीव कुमार के सउदी अरब में मौत और हिंदू होने के बाद भी उनको वहां दफन किए जाने के मामले में सीएम जयराम ठाकुर ने सदन में चर्चा की। उन्होंने कहा अध्यक्ष महोदय, मैं आपकी अनुमति से इस सदन की जानकारी में लाना चाहूंगा कि स्वर्गीय संजीव कुमार शर्मा जो कि गुरूसर, ऊना, हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे तथा सउदी अरब में ट्रक चालक का कार्य करते थे, उनकी मृत्यु. 24 जनवरी .2021 को प्राकृतिक कारणों से हो गई थी। उनके पार्थिव शरीर को जिजान में ही दफना दिया गया था। सदन में भी यह मामला उठाया गया था। जैसे ही यह जानकारी मुझे प्राप्त हुई थी तुरन्त सरकार द्वारा यह मामला भारत सरकार से उठाया गया तथा साथ ही सउदी अरब कांउसलेट जनरल से भी उठाया गया था। मेरे द्वारा भी इस मामले में केन्द्रीय विदेश मंत्री, भारत सरकार से व्यक्तिगत तौर पर चर्चा की गई थी तथा पत्र भी लिखा था। मुझे सदन को यह जानकारी देते हुए संतोष है कि प्रदेश सरकार व भारत सरकार के निरन्तर प्रयास से यह संभव हुआ है कि काउंसलेट जनरल आॅफ इंडिया एट जैदा की ओर से ईमेल प्राप्त हुआ है। ईमेल में उन्होंने कहा है कि इस जानकारी के प्राप्त होने पर, हमने तुरंतकदम उठाया है और स्थानिय अधिकारियों को स्वर्गीय संजीव के अवशेषों को निकलाने के लिए कहा है। अवशेषों को जल्द ही भारत पहंुचाया जाएगा। 


Content Writer

prashant sharma