महंगाई की मार, हिमाचल में अब महंगा मिलेगा दूध, पढ़िए क्या हैं नए Rate
punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2017 - 10:19 AM (IST)

शिमला: पंजाब में वेरका दूध के दाम बढ़ने से अब हिमाचल में भी दूध 2 रुपए प्रति लीटर महंगा मिलेगा। महंगाई के इस दौर मे आम आदमी की जेब पर भी दूध के दाम बढ़ने से आर्थिक बोझ बढ़ेगा। आज से इस दूध की आधा लीटर की एक थैली एक रुपए की बढ़ौतरी के साथ मिलेगी। पंजाब सरकार की सहकारी संस्था मिल्क फैड के प्रमुख ब्रांड वेरका ने अपने सभी प्रकार के लिक्विड दूध में 2 रुपए प्रति लीटर करने की घोषणा की है। दूध के दाम में बढ़ौतरी मुख्य तौर पर डेयरी फार्म्ज का लागत मूल्य बढ़ने के कारण की गई है। हालांकि मिल्क फैड के पास दूध की पैकिंग के लिए पॉलीफिल्म का कुछ पुराना स्टाक है और उस पर पुराना ही दाम प्रिंट हुआ है और अभी विभिन्न प्रकार का दूध उनमें ही पैक किया जाएगा। पॉलीफिल्म का स्टाक समाप्त होने तक उन पर पुराना रिटेल बिक्री मूल्य ही प्रकाशित रहेगा। नए पाऊच आने पर नया दाम प्रिंट होगा। दूध के दाम बीते वर्ष हुई लागत मूल्यों में बढ़ौतरी के कारण बढ़े हैं। ऐसे में दूध उत्पादन की पूरी प्रक्रिया में होने वाला खर्च बढ़ गया है और वेरका ने भी डेयरी किसानों के लिए दूध खरीद के दाम बढ़ाए हैं।
पशु खुराक में बढ़ौतरी के कारण बढ़े दूध के दाम
कुछ समय से पशु खुराक, खुराक सप्लीमैंट्स और अन्य खर्चों में खासी बढ़ौतरी हुई है। पशुओं की हैल्थ केयर भी महंगी हो गई है। इसके साथ ही खरीद भाव में भी बढ़ौतरी हुई है, ऐसे में इस दूध के दामों में भी बढ़ौतरी की गई है। अमरजीत सिंह सिद्धू चेयरमैन, मिल्क फैड पंजाब ने वेरका दूध के दाम बढ़ाने की पुष्टि की है।