सरकार का ऐलान, हिमाचल में 31 जुलाई तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान

Tuesday, Jun 30, 2020 - 09:04 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में 31 जुलाई तक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस आने के बाद प्रदेश सरकार ने 31 जुलाई तक राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला लिया है, ऐसे में प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान अगले 1 माह तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही स्कूलों में शिक्षा विभाग 12 जुलाई के बाद ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करेगा। विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई इस बार भारत सरकार द्वारा शुरू किए जा रहे 12 चैनलों पर भी करवाई जाएगी। इसके साथ ही व्हाट्सएप गु्रप व शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किए गए ई-लर्निंग कार्यक्रम के तहत भी पहली से 12वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ाई करवाई जाएगी। हालांकि सरकार ने पहले 1 जुलाई से विद्यार्थियों की ऑनलाइन स्टडी शुरू करने की योजना बनाई थी लेकिन अभी ऑनलाइन स्टडी 12 जुलाई के बाद शुरू की जाएगी। बता दें कि प्रदेश में लॉकडाऊन के चलते 30 जून तक शिक्षण संस्थान बंद किए गए थे।

कॉलेजों में जल्द करवाई जाएगी परीक्षाएं

प्रदेश सरकार ने कॉलेजों में जल्द ही परीक्षाएं करवाने का फैसला लिया है। इसको लेकर प्रदेश सरकार अलग से गाइडलाइन जारी करेगी। इन परीक्षाओं के लिए कालेजों और स्कूलों में परीक्षा केंद्र स्थापित करने का फैसला भी सरकार ने लिया। बताया जा रहा है कि इसको लेकर बुधवार को शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में विभाग की बैठक होगी। इस बैठक में कॉलेजों की परीक्षाओं को लेकर चर्चा की जाएगी और मामले पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

Vijay