मोदी को पुन: PM बनाने को शिक्षा मंत्री ने जाखू मंदिर में की पूजा-अर्चना

Tuesday, Mar 19, 2019 - 06:26 PM (IST)

शिमला (योगराज): प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने नरेंद्र मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए शिमला के प्राचीन हनुमान मंदिर जाखू में पूजा-अर्चना कर प्रचार की शुरुआत की। वहीं शिमला जाखू भाजपा मंडल की एक बैठक का भी आयोजन किया गया, जिसमें शिमला में होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा की गई और शिमला भाजपा मंडल की त्रिदेव की बैठक 22 मार्च को और 24 को युवा सम्मेलन करने का फैसला लिया गया। बैठक में उपस्थित बी.एल.ए., बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक एवं कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की गई। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मिशन 4/4 को हासिल करने के लिए कार्यकर्ता जोश के साथ कार्य करेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 मार्च को ध्रुव होटल में त्रिदेव का सम्मेलन और 24 मार्च को खलीनी में शिमला मंडल युवा मोर्चा का कार्यक्रम करवाया जाएगा।

देश की रक्षा करता है चौकीदार

मैं हूं चौकीदार अभियान पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश की रक्षा करने में अहम फैसले ले रहे हैं। जो व्यक्ति देश की सेवा और रक्षा करता है वह देश का चौकीदार होता है। नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वह करते है इसलिए वे अपने आप को चौकीदार कहते हैं। कांग्रेस पार्टी का स्तर बहुत नीचे गिर गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी चौकीदार को चोर बताते हैं। उन्होंने पूछा कि क्या जो देश की सीमाओं की रक्षा करते है और लोगों की जान बचाते हैं क्या वो चोर होते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा जिस भी व्यक्ति को टिकट देगी पार्टी उसकी जीत के लिए काम करेगी।

Vijay