शिक्षा मंत्री ने जाना कोटखाई में हुए अग्निकांड के पीड़ितों का हाल, 5 लाख देने की घोषणा(Video)

Thursday, Mar 07, 2019 - 02:16 PM (IST)

शिमला (योगराज): शिमला जिला के कोटखाई के कोटी गांव में हुए अग्निकांड के पीड़ितों की स्थिति का शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जायजा लिया। भारद्वाज ने जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के कोटखाई की ग्राम पंचायत बगाहर के कोटी गांव का दौरा कर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया और आग से गांव में हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार की तरफ से पूरा सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।

शिक्षा मंत्री ने पीड़ित परिवारों की मदद के लिए 5 लाख की राशि देने की घोषणा। वहीं हिमाचल सरकार ने भी अग्निकांड में पीड़ित परिवार को एक एक लाख की सहायता राशि दे दी है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार देर रात करीब 2:30 बजे 7-8 मकानों में आग लग गई थी जिससे लोगों की आंखों के सामने उनके आशियाने जलकर राख हो गए। आगजनी में गांव का सामुदायिक भवन भी जल गया है और एक पालतू गाय के भी जिंदा जलने की सूचना थी। घटना में लगभग 2 करोड़ के नुकसान हुआ था।

Ekta