छात्रवृत्ति घोटाले की जांच को लेकर क्या बोले शिक्षा मंत्री, जानने के लिए पढ़ें खबर

Wednesday, Oct 23, 2019 - 10:26 PM (IST)

शिमला (तिलक राज): बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इस मामले को लेकर सीबीआई द्वारा जांच जारी है। अब तक की जांच में क्या सामने आया है, उसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि जांच एजैंसी ने अभी तक कोई जानकारी सांझा नहीं की है। उन्होंने कहा कि जिन संस्थानों की छात्रवृत्ति बंद की गई है वे सभी संस्थान प्रदेश के बाहर के हैं। शिक्षा मंत्री  बुधवार को केंद्र सरकार के समग्र शिक्षा अभियान द्वारा शिमला में निष्ठा कार्यक्रम के तहत स्कूलों केअध्यापकों के लिए आयोजित किए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से पधारे हुए थे।

सरकारी स्कूलों में छठी से 8वीं कक्षा तक पढ़ाया जाएगा प्रश्नावली बैंक 

प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आज के समय में शिक्षकों को शिक्षा के आधुनिक साधनों के प्रति पूरी जानकारी होनी चाहिए और इसी उद्देश्य से इस प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें शिक्षकों को इसके बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि निष्ठा कार्यक्रम के तहत प्रदेशभर में ये सारे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश में आज छठी से लेकर 8वीं कक्षा तक के लिए एक प्रश्नावली बैंक भी तैयार किया गया है जो आज से प्रदेश के सभी स्कूलों में पढ़ाया जाएगा। 

Vijay