शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश, स्कूलों में बंद की जाए मुख्यातिथि को शॉल, टोपी, मोमैंटो व गुलदस्ता देने की परंपरा

Monday, Dec 02, 2019 - 10:58 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने स्कूलों में मुख्यातिथि को शॉल, टोपी, मोमैंटो व गुलदस्ता देने की परम्परा को पूरी तरह से बंद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रमों के दौरान अभी भी मुख्यातिथि को शॉल-टोपी भेंट की जा रही है जबकि सरकार ने पूर्व में इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। इसके बावजूद स्कूलों में यह परंपरा जारी है। उन्होंने क हा है कि शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों को इसके लिए कोई अलग से फंड नहीं दिया जाता है। ऐसे में शिक्षक व छात्रों से स्कूल प्रबंधन शॉल टोपी, मोमैंटो व गुलदस्ते के लिए धन इकट्ठा करते हैं। उन्होंने स्कूलों को यह राशि विकास कार्य के लिए खर्च करने की सलाह दी है।

उन्होंने कहा है कि हमेशा देखा गया है कि मुख्यातिथि के साथ कई गण्यमान्य लोग आते हैं। ऐसे में स्कू लों को सभी को सम्मानित करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए उन्होंने इस परंपरा को स्कूलों में पूरी तरह बंद करने को कहा है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि इसको लेकर विभाग की ओर से लिखित में आदेश भी जारी किए गए हैं। इस दौरान उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा में रोटरी क्लब और शिक्षा विभाग द्वारा करवाए जा रहे निर्माण व अन्य कार्यों का निरीक्षण भी किया।  उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न स्वैच्छिक व स्वयंसेवी संस्थाएं सहयोग प्रदान कर रही हैं और इस तरह के सहयोग से परोक्ष रूप से छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने में सहायता व प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने रोटरी क्लब के पदाधिकारियों से स्कूल का निर्माण उत्कृष्ट रूप में करवाने की अपील की।

Edited By

Simpy Khanna