शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने सरकार को लिखा पत्र, कहा-मेरे शरीर पर करो कोरोना वैक्सीन का ट्रायल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2020 - 07:23 PM (IST)

गरली (ब्यूरो): वैश्विक महामारी के संक्रमण से त्रस्त जनमानस को कोरोना वैक्सीन के बनने का इंतजार है। इसके लिए देश में मानव परीक्षण के ट्रायल पर कार्य चल रहा है। इस हेतु आरएसएस स्वयंसेवक व शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रवक्ता श्याम कुमार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विस अध्यक्ष विपिन परमार सहित जिलाधीश कांगड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा व उपमंडल अधिकारी कांगड़ा को लिखित रूप में एक प्रार्थना पत्र भेजकर आग्रह किया है कि उनके शरीर को वैक्सीन के मानव परीक्षण हेतु उपयोग किया जाए।

श्याम कुमार ने कहा कि देशभर में 8 से 55 वर्ष व 12 से 65 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों के शरीर पर वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल हैदराबाद की बायोटैक लैब में किया जाना है। वह स्वेच्छा से अपने शरीर का उपयोग इस मानवीय कार्य के लिए करना चाहते हैं। इस हेतु जो भी स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना है उसके लिए लिखित स्वीकृति पत्र भेजा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News