शिक्षा विभाग ने उपनिदेशकों को जारी किए निर्देश, एक सप्ताह में करना होगा ज्वाइन

Saturday, Apr 13, 2019 - 11:15 AM (IST)

शिमला : दूसरे स्कूलों में डैपुटेशन पर सेवाएं दे रहे प्रवक्ता और पी.जी.टी. शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने एक सप्ताह में अपने स्कूलों में वापस ज्वाइन करने के निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने इस दौरान दूसरे स्कूलों में सेवाएं दे रहे प्रवक्ताओं व पी.जी.टी. शिक्षकों की डैपुटेशन रद्द कर दी है। इस संबंध में विभाग ने सभी जिला उपनिदेशकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत उन्हें उक्त शिक्षकों की डैपुटेशन रद्द करने को कहा है। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग ने मिड सैशन में कई शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में डैपुटेशन पर भेजा था। ये वे स्कूल थे, जहां छात्र तो थे लेकिन शिक्षक नहीं थे। छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए शिक्षा विभाग ने साथ लगते स्कूलों से शिक्षकों को इन स्कूलों में भेजा था।

अब नया सैशन शुरू होने पर विभाग ने इन शिक्षकोंको वापस इनके मूल स्कूलों में ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने नवम्बर माह में राज्य के 30 स्कूलों में कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम शुरू की थीं। हालांकि इस दौरान इन स्कूलों में शिक्षकों के 90 नए पद सृजित भी किए थे लेकिन बावजूद इसके जो पद खाली रह गए थे, विभाग ने उन्हें डैपुटेशन से भरा था।
 

kirti