शिक्षा विभाग ने तैयार किया स्कूलों के लिए नया वैकेशन शैड्यूल

punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2019 - 10:16 AM (IST)

शिमला (प्रीति): शिक्षा विभाग ने समर और विंटर वैकेशन स्कूलों के लिए नया वैकेशन शैड्यूल तैयार किया है। हालांकि अभी यह शैड्यूल लागू नहीं किया गया है। इसे विभाग आम चुनाव के बाद जून माह में लागू कर सकता है। इस नए प्रस्तावित शैड्यूल के तहत समर वैकेशन स्कूलों में 16 जुलाई से 26 अगस्त तक मानसून ब्रेक होगी, जबकि विंटर वैकेशन स्कूलों में 1 जनवरी से 16 फरवरी तक विंटर ब्रेक होगी। इसके अलावा समर स्कूलों में 4 दिन की फैस्टीवल ब्रेक होगी। यह ब्रेक दीवाली से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद होगी। इन स्कूलों में विंटर ब्रेक 6 दिन की 26 से 31 दिसम्बर तक होगी। प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में 5 दिन की मानसून ब्रेक होगी। पांगी, भरमौर और किन्नौर में भी यही शैड्यूल जारी होगा।

कुल्लू जिला के स्कूलों में मानसून ब्रेक 23 जुलाई से 31 अगस्त तक

इस शैड्यूल के तहत कुल्लू जिला के स्कूलों में मानसून ब्रेक 23 जुलाई से 31 अगस्त तक 40 दिन की होगी। इन स्कूलों में दशहरा ब्रेक 6 दिन की होगी जबकि विंटर ब्रेक 26 से 31 दिसम्बर तक होगी। इसी तरह लाहौल-स्पीति जिला के स्कूलों में समर ब्रेक 17 जुलाई से 27 अगस्त तक होगी। इन स्कूलों में दशहरा ब्रेक 10 दिन की होगी। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों व शिक्षा अधिकारियों के सुझावों पर यह शैड्यूल तैयार किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News