Himachal: राज्य के 4 जिलों में ED की दबिश से हड़कंप, कांग्रेस नेताओं के ठिकानों और अस्पतालों पर जांच जारी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 11:15 AM (IST)

हिमाचल डैस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिमाचल प्रदेश के 4 जिलों कांगड़ा, ऊना, मंडी और कुल्लू में दबिश से हड़कंप मच गया है। कांगड़ा जिला में दबिश कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर की गई है। ईडी ने नगरोटा बगवां के कांग्रेस विधायक आरएस बाली और देहरा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा के घर पर दबिश दी है। ईडी की लगभग 200 सदस्यों की टीम 40 गाड़ियों में हिमाचल पहुंची और कई स्थानों पर छापेमारी की। ईडी ने कांगड़ा जिला में आरएस बाली के फोर्टिज अस्पताल और डॉ. राजेश शर्मा के बालाजी ट्रस्ट अस्पताल पर भी रेड की है तथा जांच की जा रही है। इसके अलावा कांगड़ा के अन्य निजी अस्पतालों पर भी रेड की खबरें हैं। वहीं मंडी जिला में 3 निजी अस्पतालों और कुल्लू में भी ईडी की रेड की सूचना है। सूचना यह भी मिली है कि कांगड़ा जिला में ईडी के साथ आयकर विभाग की टीम भी दबिश देने पहुंची है। 
PunjabKesari

ऊना में भी एक निजी अस्पताल के तीन स्थानों पर ईडी की टीम ने रेड की है। यह रेड आयुष्मान भारत और हिम केयर स्कीम की संभावित गड़बड़ियों से जुड़ी हो सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। ईडी की तीन टीमों ने ऊना के श्री बांके बिहारी प्राइवेट अस्पताल पर भी छापा मारा। टीम के अधिकारी अस्पताल के रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं। इसके अतिरिक्त मैहतपुर के बसदेहड़ा और पंजाब के नंगल में भी जांच जारी है। संबंधित क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और सीआरपीएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं।
PunjabKesari

आरएस बाली ने समर्थकों से की अपील, घबराने की कोई जरूरत नहीं
उधर, नगरोटा बगवां के विधायक और कांग्रेस नेता आरएस बाली ने अपने फेसबुक अकाऊंट पर एक संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। आरएस बाली ने बताया कि वह 29 जुलाई को अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर बाहर थे, और इस दौरान उनके निवास पर कुछ अधिकारियों ने छापेमारी की। उन्होंने अपने संदेश में कहा, "मैं अपने परिवार सहित वापस आ रहा हूं और हम जांच एजैंसियों को पूरा सहयोग देंगे। हम उनकी इज्जत करते हैं और हमें पूरा विश्वास है कि इस स्थिति का समाधान जल्द होगा। मेरे नगरोटा बगवां परिवार और प्रदेशभर के समर्थकों से निवेदन है कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। राजनीतिक जीवन में कभी-कभी इस तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।"
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News