सैन्य छावनी में ECHS पॉलीक्लीनिक भवन शुरू, मिलेेंगी ये सुविधाएं

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 09:13 PM (IST)

धर्मशाला: सैन्य छावनी ऊंची बस्सी में नए पॉलीक्लीनिक भवन का उद्घाटन लैफ्टिनैंट जनरल वाय.वी.के. मोहन सेना मैडल, विशिष्ट सेवा मैडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, राइसिंग स्टार कोर द्वारा किया गया। इस नए पॉलीक्लीनिक में 3 ओ.पी.डी. कक्ष, एक दंत अधिकारी, नए उपकरणों से सुसज्जित आपातकालीन उपचार कक्ष, फार्मेसी कक्ष, एक्स-रे कक्ष व फिजियोथैरेपी कक्ष की सुविधा मौजूद है। इसके साथ-साथ वेटेरंस के बैठने के लिए आरामदायक प्रतीक्षालय, जलपान के लिए कैफे, कूलर तथा शौचालय का प्रबंध किया गया है। इस मौके पर मुख्यातिथि, सिविल एवं सैन्य पदाधिकारियों और वेटेरंस द्वारा औषधीय पौधों का पौधारोपण किया गया।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News