कैलेंडर बांटने के मामले में EC को SP कांगड़ा की रिपोर्ट का इंतजार

Sunday, May 05, 2019 - 10:46 PM (IST)

शिमला: कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल पर एफ.आई.आर. का फैसला सोमवार को संभावित है। कांगड़ा के एस.पी. द्वारा निर्वाचन आयोग को भेजी गई रिपोर्ट न मिलने के कारण रविवार को फैसला नहीं हो पाया है। पवन काजल पर जनसभाओं में मुद्रक के फर्जी नाम-पते और बिना प्रकाशक वाले पैम्फलेट व कैलेंडर बांटने का आरोप है। इसे लेकर आयोग कानूनी राय भी ले चुका है।

एस.पी. की रिपोर्ट मिलने के बाद कोर्ट के माध्यम से पवन काजल पर एफ.आई.आर. हो सकती है। प्रारंभिक जांच में निर्वाचन आयोग इसे चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला मान रहा है। वहीं निर्वाचन आयोग के नोटिस पर पवन काजल बाकायदा आयोग को जवाब भी दे चुके हंै। पवन काजल का कहना है कि कैलेंडर के बिल उनके पास मौजूद हैं और जो पैम्फलेट बांटे गए, उनकी उन्हें जानकारी नहीं है।

Vijay