राहुल गांधी के खिलाफ ‘अभद्र टिप्पणी’ पर मचा बवाल, सतपाल सत्ती को EC का नोटिस

Tuesday, Apr 16, 2019 - 03:43 PM (IST)

शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ‘अभद्र टिप्पणी’ पर हिमाचल में मचे सियासी घमासान बीच चुनाव आयोग ने सत्ती को नोटिस जारी किया है। सोलन के जिला निर्वाचन अधिकारी और डीसी सोलन विनोद कुमार ने सत्ती को नोटिस जारी किया है। इतना ही नहीं इसके जरिए 24 घंटे के अंदर आयोग ने सतपाल सत्ती से सफाई मांगी है। अगर उन्होंने कोई सफाई नहीं दी तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जिला कांग्रेस कमेटी मंडी के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती के खिलाफ मंडी थाने में शिकायत पत्र दिया है। इसके अलावा शिमला में ढली थाने में भी एक शिकायत पत्र सौंपा कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। 

जानिए क्या था पूरा मामला

सोलन जिले में नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को चुनावी रैली में सतपाल सत्ती ने राहुल गांधी को लेकर लिखी गई गाली वाली फेसबुक पोस्ट को पढ़ा था। इस पोस्ट में राहुल को लेकर गाली दी गई थी। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सत्ती ने इस पूरे मामले को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा की गई टिप्पणी को कांग्रेस ने गलत तरीके से लोगों के सामने लाकर उनको गुमराह किया है। इतना ही नहीं सत्ती ने कहा कि बद्दी में उन्होंने फेसबुक पोस्ट पढ़कर लोगों को सुनाई थी, जिसमें राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘चौकीदार चोर‘ कहने पर गाली लिखी गई थी। उन्होंने तो सिर्फ उस पोस्ट को पढ़कर सुनाया था।

Ekta