शिमला में आधी रात को भूकंप के झटके, डरकर घरों से बाहर भागे लोग

Tuesday, Oct 15, 2019 - 10:07 AM (IST)

शिमला: राजधानी शिमला में सोमवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। बता दें कि रात 10 बजकर 23 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3 मापी गई। इसका केंद्र जमीन से 3 किमी नीचे था। भूकंप के झटके लगने के बाद सहमे लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है। इससे पहले चंबा जिला में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

9 महीने में 16 बार झटके

जनवरी, 2019 के बाद से 4.3 या इससे कम तीव्रता के 16 झटके महसूस किए गए है, जिसमें से चम्बा में 6 बार, किन्नौर में 3, मंडी में 2, शिमला और कांगड़ा में एक-एक बार भूकम्प दर्ज किए गए है। इनमें से अधिकांश झटके 20 किलोमीटर की अधिकतम गहराई वाले थे। इससे पहले 23 और 24 जुलाई को सूबे में किन्नौर और शिमला में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

 

Ekta