लाहौल स्पीति में महसूस हुए भूकंप के झटके
punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 11:18 AM (IST)

पालमपुर (भृगु) : शीत मरुस्थल लाहौल स्पीति में मध्य रात्रि के पश्चात भूकंप के झटके अनुभव किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 आंकी गई है। रात्रि 2ः43 तथा 33 सेकेंड पर भूकंप के झटके अनुभव किए गए। भूकंप के केंद्र की गहराई जमीन से 5 किलोमीटर नीचे थी। भूकंप के झटकों के चलते यद्यपि लोग घरों से बाहर आ गए, परंतु किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। प्रदेश में पिछले कुछ समय से निरंतर थोड़े-थोड़े अंतराल के पश्चात भूकंप के झटके अनुभव किए जा रहे हैं। प्रदेश का बड़ा भूभाग भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन 5 के अंतर्गत आता है।