भूकंप के झटकों से हिला हिमाचल, डर के मारे घर से निकले लोग

Monday, Jan 06, 2020 - 10:20 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सोमवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 आंकी गई है। इस बार यह भूकंप शिमला में आया है। लेकिन इस भूकंप से किसी को कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। भूकंप का केंद्र शिमला जिले में उत्तर-पूर्व में 10 किमी की गहराई पर था। सुबह 5 बजकर 18 मिनट पर जिले के भीतर और आसपास झटके महसूस किए गए। जिसके बाद डर के मारे लोग अपने घरों से बाहर निकल गए।
 

kirti