Earthquake: हिमाचल के इस जिले में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई तीव्रता

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 10:21 AM (IST)

सुंदरनगर (सोढी): हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार को सुबह 9:18 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र सुंदरनगर के जैदेवी क्षेत्र में स्थित था। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से लगभग 7 किलोमीटर नीचे था।

भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और स्थिति को लेकर आशंकित रहे। सौभाग्यवश इस भूकंप के झटकों के कारण किसी भी प्रकार के जनहानि या संपत्ति का नुक्सान होने की कोई सूचना नहीं है। स्थानीय प्रशासन ने इलाके में स्थिति का जायजा लिया और राहत कार्यों को सुनिश्चित किया। हालांकि, भूकंप के बाद क्षेत्र के नागरिकों में हल्की दहशत का माहौल रहा, लेकिन किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति उत्पन्न नहीं हुई।

बता दें कि मंडी जिला भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में आता है और जोन 5 में स्थित है, जो भारत में सबसे अधिक भूकंपीय जोखिम वाला क्षेत्र माना जाता है। इसलिए यहां बड़े और विध्वंसकारी भूकंप की संभावना अधिक होती है। ऐसे क्षेत्रों में भूकंप प्रतिरोधक भवन निर्माण, सतर्कता और आपातकालीन योजनाओं का होना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News