शराब की कीमतें कम करने पर मुखर हुई DYFI, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Wednesday, Feb 19, 2020 - 06:26 PM (IST)

शिमला (योगराज): प्रदेश सरकार द्वारा शराब की कीमतें कम करने के फैसले के खिलाफ डीवाईएफआई मुखर हो गई है। डीवाईएफआई ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए इस फैसले का विरोध किया और निर्णय वापस न लेने पर विधानसभा घेराव की चेतावनी दी है। डीवाईएफआई के राज्य सचिव चंद्रकांत वर्मा ने कहा कि एक ओर जहां प्रदेश के युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सरकार शराब की कीमतें कम कर युवाओं को नशे में धकेलने में लगी है।

उन्होंने कहा कि डीवाईएफआई सरकार से बेरोजगारी रिजिस्टर बनाने को मांग कर रही है ताकि बेरोजगारों की संख्या का पता चल सके। इसके अलावा डीवाईएफआई छात्रों के लिए लाइब्रेरी 24 घंटे खुली रखने,फीसें कम करने की मांग कर रही है जिस पर सरकार गौर नहीं कर रही है। वहीं डीवाईएफआई ने एनआरसी और सीएए लागू करने का भी विरोध किया और केंद्र सरकार पर देश के लोगों को धर्म के आधार पर बांटने के आरोप लगाए। डीवाईएफआई के राज्य सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार संवैधानिक अधिकारों को खत्म करने का काम कर रही है, जिसका डीवाईएफआई विरोध करती है।

Vijay