Solan: नालागढ़ पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 40.148 किलोग्राम चूरा-पोस्त के साथ दबोचा नशे का साैदागर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 04, 2025 - 06:30 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य): नालागढ़ पुलिस ने जोगों चौकी के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक घर से 40 किलो 148 ग्राम चूरा-पोस्त बरामद करने सफलता हासिल की है। इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने  उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नालागढ़ के खिलियां गांव निवासी गुरवचन सिंह नशे का अवैध कारोबार कर रहा है और डोला गांव स्थित अपने पुराने घर से नशा सप्लाई करता है। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल डोला स्थित आरोपी के मकान में छापा मारा, जहां बड़ी मात्रा में चूरा-पोस्त बरामद हुआ।

एसएचओ नालागढ़ राकेश राय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की तहकीकात जारी है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है और ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News