इस कारण किया था दंपत्ति ने सुसाइड, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

Saturday, Jul 18, 2020 - 12:01 PM (IST)

रोहड़ू (शिमला) : देवदार के पेड़ पर एक ही रस्सी से आत्महत्या करने वाले पति-पत्नी की मौत के मामले में एक नया मोड़ आया है। पुलिस को दंपत्ति के घर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। दोनों को कोई औलाद नहीं थी और वे जेठ-जेठानी और उनकी बेटी की प्रताड़ना से तंग आ चुके थे। पुलिस ने सुसाइड नोट मिलने के बाद तीनों को हिरसत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, दोनों की पहचान 42 वर्षीय शांता कुमार और उनकी पत्नी 40 वर्षीय मीना के रूप में हुई। दोनों ने डेढ साल पहले ही शादी की थी। रोहड़ू पुलिस ने अब इस मामले में आईपीसी की धारा-306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। 

पुलिस तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। डीएसपी रोहड़ू सुनील नेगी के नेतृत्व में जांच टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक दंपत्ति के घर का मुआयना कर उनके परिजनों से पूछताछ की। मौत को गले लगाने वाली दंपत्ति जेठ-जेठानी के साथ संयुक्त परिवार में रहते थे। शांता कुमार खेती का काम करता था और पत्नी मीना भी गृहणी थी। दोनों की औलाद नहीं थी। सुसाइड नोट में पति-पत्नी ने इस बात का उल्लेख किया है कि जेठ, जेठानी और उनकी बेटी की प्रताड़ना से तंग आकर वे खुदकुशी का खौफनाक कदम उठाने को विवश हुए हैं।

Edited By

prashant sharma