इस कारण बंद हुआ जिला न्यायालय का अतिरिक्त न्यायिक परिसर

punjabkesari.in Monday, Aug 24, 2020 - 04:45 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : जिला न्यायालय में तैनात एक कर्मी रविवार को आई कोविड रिपोर्ट्स में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अतिरिक्त न्यायिक परिसर को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं जिला कोर्ट में जरूरी कार्य ही निपटाए जा रहे है। विभाग द्वारा कोर्ट परिसर को सैनेटाइज करवाने और संक्रमित पाए गए कोर्ट कर्मी की संपर्क सूची खंगालनी शुरू कर दी गई है। 

जिला ऊना में लगातार कोरोना पॉजीटिव मरीज आने के बाद कभी क्षेत्रीय अस्पताल ऊना, तो कभी डीसी चैंबर बंद होते रहे है। ताजा मामला जिला न्यायालय के अतिरिक्त न्यायिक परिसर ऊना का है, जहां पर सेवाएं दे रहा कोर्ट कर्मी रविवार को आई रिपोर्ट में पॉजीटिव पाया गया है। कोर्ट कर्मी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला न्यायालय के अतिरिक्त न्यायिक परिसर को आगामी तीन दिनों तक बंद कर दिया गया है। जिससे पूरे न्यायालय परिसर में सोमवार को सन्नाटा पसरा रहा। न्यायालय के दो एंट्री प्वाइंट पर लॉक लगा दिया गया है और सेनेटाइज करवाया जा रहा है।

बता दें कि जिला ऊना में रविवार देर शाम आई कोरोना रिपोर्ट में कुल 12 मामले पॉजीटिव आए थे। इनमें से कोटला कलां का रहने वाला कोर्ट कर्मी भी संक्रमित था। जिसे स्वास्थ्य विभाग ने कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया है। वहीं जिला न्यायालय के अतिरिक्त न्यायिक परिसर को अगामी तीन दिन तक बंद कर दिया है। इसके लिए एंट्री प्वाइंट पर नोटिस भी लगा दिया है। इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग ने कोर्ट कर्मी की कांटेक्ट ट्रेसिंग भी शुरू कर दी। जिलाधीश ऊना संदीप कुमार ने कहा कि रविवार देर शाम आई रिपोर्ट में एक कोर्ट कर्मी पॉजीटिव पाया गया है, जिसके बाद अतिरिक्त न्यायिक परिसर को अगामी तीन दिन तक बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट कर्मी की कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Related News