इस कारण गाड़ियों की चाबियां सौंप निजी बस ऑपरेटर्स ने की नारेबाजी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 14, 2020 - 03:29 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : बिलासपुर में मंगलवार को निजी बस ऑपरेटर्स ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ऑपरेटर्स ने नारेबाजी करते हुए अपनी गाड़ियों की चाबियां जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को सौंप दी। लॉकडाउन और अनलॉक के दौरान निजी बस ऑपरेटर्स खाली बैठे हैं। ऑपरेटर्स संघ ने सरकार से अपनी मांगों को स्वीकार करने की बात कही है। बिलासपुर में बस ऑपरेटर्स का कहना है सरकारी आदेशों के मुताबिक 60 प्रतिशत सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बसें नहीं चला सकते है। उन्होंने कहा कि सरकारी बसों की तरह उनके चालक और परिचालक स्टाफ की भी इंश्योरेंस करवाया जाए। इसके साथ ही बसों की इंश्योरेंस जो समाप्त हो चुकी हैं उसे आगे बढ़ाया जाए, क्योंकि कोविड-19 के चलते 4 महीनों से बस ऑपरेटर बिल्कुल खाली बैठे हैं। आर्थिक तौर पर परेशान होने के कारण वे सरकार से मांग करते हैं कि उनके बैंक की किस्तें इंश्योरेंस और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News