हिमाचल में इस वजह से बायोमेट्रिक से नहीं लगेगी हाजिरी

Saturday, Mar 07, 2020 - 10:34 AM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में बायोमेट्रिक से अब हाजिरी नहीं लगेगी। स्वास्थ्य विभाग के साथ ही मुख्य सचिव ने भी इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। कर्मचारियों को 31 मार्च तक बायोमेट्रिक से हाजिरी लगाने से छूट दी गई है। ऐसा कोरोना वायरस के चलते किया गया है। 

इस अवधि के दौरान मेन्यूल हाजिरी लगाई जाएगी। बता दें कि भारत सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी की है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बायोमेट्रिक से छूट देने के लिए कहा है। इसी एजवाइजरी के चलते यह फैसला लिया गया है।
 

kirti