बढ़ती गर्मी के कारण सिरमौर में बदला स्कूलों का समय(video)

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 03:20 PM (IST)

सिरमौर(सतीश) : पूरे देश में आसमान से गर्मी अपने पूरे चर्म पर बरस रही है ऐसे मे बच्चों के स्वास्थय को देखते हुए देश प्रदेश मे स्कूलों के समय मे परिवर्तन कर दिया गया है ताकि स्कूली बच्चों को ज्यादा गर्मी मे परेशान ना होना पड़े। हिमाचल मे भी ज्यातर स्कूलों की समय सारिणी में बदलाव कर दिया है। इसी कड़ी मे जिला सिरमौर मे भी ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों की समय सारणी में परिवर्तन कर दिया गया है ताकि गर्म हवाओं के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो सके। उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने बताया की ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों की समय सारणी में बदलाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसके तहत अब जिला के ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले राजकीय तथा निजी प्राथमिक, माध्यमिक तथा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों का समय 9 बजे से 3 बजे तक की बजाय अब 7.30 से दोपहर 12.30 तक किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News