बजट सत्र के चलते शिक्षा विभाग में 18 फरवरी से छुट्टियों पर रोक

Thursday, Feb 11, 2021 - 12:35 PM (IST)

शिमला : प्रदेश का बजट 6 मार्च को सीएम जयराम ठाकुर पेश करने वाले हैं। वहीं 26 फरवरी से विधानसभा सत्र प्रारंभ होगा। 13वीं विधानसभा के 11वें सत्र के चलते शिक्षा विभाग में 18 फरवरी से 20 मार्च तक छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। 26 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र के चलते उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को प्रस्तावित छुट्टियों और टूअर पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों और उनके तहत काम करने वाले कर्मचारियों को रविवार सहित अन्य छुट्टियों के दौरान भी बुलाया जा सकता है। सुबह आठ से रात आठ बजे तक अफसरों को दफ्तर में रहना होगा। विभाग ने विधानसभा में शिक्षा विभाग से संबंधित लगे सभी प्रश्नों के जवाब जल्द देने के लिए कहा है। शिक्षा निदेशालय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बजट सत्र के दौरान विभाग से संबंधित सभी प्रश्नों के जवाब तैयार होने चाहिए। अधिकारियों के पास हर तरह की जानकारी होनी चाहिए।  कहा गया है कि विभाग की हर शाखा में कम से कम एक अधिकारी रोजाना सुबह साढ़े आठ बजे ऑफिस में होना चाहिए। 

रात को आठ बजे तक अफसरों को दफ्तर में मौजूद रहना होगा। अतिरिक्त निदेशक प्रशासन, कॉलेज, स्कूल उच्च शिक्षा, संयुक्त निदेशक कॉलेज, संयुक्त निदेशक फाइनेंस एंड अकाउंट, सह निदेशक, उच्च शिक्षा के सभी उपनिदेशक, सभी सरकारी कालेजों के प्रिंसिपल, कमांडर एनसीसी और चीफ लाइब्रेरियन सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी सोलन, प्रारंभिक शिक्षा के सभी उपनिदेशक, प्रिंसिपल डाइट की छुट्टियां रद्द करने के निर्देश दिए गए हैं। इन अधिकारियों के तहत काम करने वाले स्टाफ को भी छुट्टियां नहीं मिलेंगी। विभाग में विभिन्न श्रेणी के कर्मचारियों के कितने पद सृजित हैं। कितने पद रिक्त हैं। कितने पद भरे गए हैं। निदेशालय के अधिकारियों ने कितने स्कूलों, कॉलेजों का निरीक्षण किया। कितने नए स्कूल, कॉलेज खोले गए। सरकार की विभिन्न योजनाओं का क्या स्टेटस है। इसकी जानकारी मांगी गई है।       
 

Content Writer

prashant sharma