नशे ने ली 20 वर्षीय छात्र की जान, ओवरडोज के चलते बुझा एक और घर का चिराग

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 01:58 PM (IST)

हमीरपुर: हिमाचल में नशे के खिलाफ कई मुहीम चलाई जाती है लेकिन ये कितना कारगार साबित होता है वो हम आए दिन युवकों की होने वाली मौतों से अंदाजा लगा सकते है। लोगों के मन में आज भी ये डर है कि कही उनके बेटे या परिजन भी इस चपेट में ना आ जाए। माहौल ये है कि नई पीढ़ी के युवक व छात्र भी नशे के इतने आदी हो जाते हैं कि वो धीरे धीरे नशे के डोज को बढ़ाना शुरू कर देते है और उसी वक्त होती है कोई अनहोनी ये मामला भी कुछ यही बयान करता है।
PunjabKesari

बता दें कि हमीरपुर में एक 20 वर्षीय छात्र की नशे के ओवरडोज से मौत हो गई है। जिसके शव की शिनाखत सागर कुमार निवासी वार्ड न. 7 बताई जा रही है। बता दें कि युवक सुजानपुर महाविधायालय का छात्र है। जोकि सोमवार शाम को घर से लापता था जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे। वहीं मंगलवार को उसका शव खडोलाखड़  पंचायत डेरा में बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुची है और मौत के कारणों की जांच कर रही है।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News