Sirmaur: पांवटा साहिब में स्मैक/चिट्टे के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार, स्पैशल डिटैक्शन सैल की टीम ने की कार्रवाई

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 01:13 PM (IST)

पांवटा साहिब (आशु): पुलिस थाना पांवटा साहिब के स्पैशल डिटैक्शन सैल की टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक युवक को 25.10 ग्राम स्मैक/चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। टीम काे यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्पैशल डिटैक्शन सैल को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि एक युवक नशीले पदार्थों की खेप लेकर बातापुल इलाके से गुजरने वाला है। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने बातापुल के पास नाकाबंदी कर दी। देर रात जब संदिग्ध युवक वहां पहुंचा तो पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 25.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी बाजार में कीमत हजारों रुपए में आंकी जा रही है। पकड़े गए आरोपी की पहचान आबिद पुत्र मकसूद, निवासी गांव भगवानपुर, डाकघर पुरुवाला, तहसील पांवटा साहिब व जिला सिरमौर के रूप में हुई है।

डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच करने और इस नैटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने के लिए आरोपी का रिमांड हासिल करने का प्रयास करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News