ज्वालाजी में ANPR कैमरों की निगरानी में होंगे वाहन चालक

punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2020 - 01:22 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश): ज्वालामुखी शहर में अब एएनपीआर कैमरों की नजर में वाहन चालक रहेंगे। इसके तहत कोई भी दोपहिया वाहन यहां हैलमेट का प्रयोग करते हुए नहीं पाया गया तो इसकी सूचना तुरंत ट्रैफिक पुलिस के पास मिलेगी और सबंधित व्यक्ति का चालान होने के साथ ही उसे इसी जानकारी उनके मोबाइल फोन पर मिल जाएगी। यही नहीं उक्त वाहन की इंश्योरेसं, आरसी या अन्य दस्तावेज पूरे हैं या नहीं इसकी भी जानकारी ट्रैफिक पुलिस के पास रहेगी। पुलिस यहां कानून के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई अमल में लाते हुए उनका चालान काटेगी। डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने कहा कि अभी शहर के बस स्टैंड में 2 एएनपीआर कैमरे स्थापित किए गए हैं, जबकि बाकि जगह भी जहां जरूरत होगी। इन्हें लगाया जाएगा, ताकि नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई अमल में ला सके। उन्होंने कहा कि इन कैमरों में ऑटोमैटिक रिकॉर्डिंग रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News