सराज के बहलीधार में जीप लुढ़कने से चालक की मौत, एक घायल
punjabkesari.in Tuesday, Oct 19, 2021 - 10:37 AM (IST)

गोहर (ख्यालीराम) : पुलिस थाना जंजैहली के अंतर्गत बहली धार में देर रात एक जीप (एचपी 87-0209) के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चालक की मौत हो गई है। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल व्यक्ति को सिविल अस्पताल बगस्याड़ में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर कर दिया है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद घटनास्थल से जीप में सवार मृतक शरीर को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार देर रात जीप में दो व्यक्ति सवार थुनाग से थाच की ओर जा रहे थे। बहलीधार पहुंचते ही जीप अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में लुढ़क गई। रात के समय किसी गाड़ी के गिरने की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत कार्य में जुट गए। ग्रामीणों ने दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को सड़क पर निकालने के बाद उपचार के लिए बगस्याड़ अस्पताल में भर्ती करवा दिया। पुलिस ने जीप दुर्घटना में मृतक हुए कुलदीप राज पुत्र जगत राम (37) गांव बुराला तथा गंभीर घायल घनश्याम लाल पुत्र लुहरू राम (42) गांव थाच के रूप में की है। दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति गंभीर चोट आई है, जिस कारण डॉक्टरों ने देर रात सवा एक बजे मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने घटना की पुष्टि की है।