किन्नौर के लियो के पास कैंपर दुर्घटना में चालक की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2024 - 10:37 AM (IST)
हिमाचल डेस्क (रिपन): जिला किन्नौर के पूह खंड के पूह लियो संपर्क सड़क मार्ग पर लियो के पास सोमवार देर शाम को एक बेलैरो कैंपर गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान राजू पुत्र लाल सिंह निवासी नेपाल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार चालक राजू बेलैरो कैंपर गाड़ी (नंबर एच. पी. 35 ए 2248) को लेकर पूह की तरफ जा रहा था कि लियो के पास एक मोड़ पर वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा, जिससे गाड़ी सड़क मार्ग से लगभग 100 मीटर नीचे स्पीति नदी के किनारे गिर गई जिससे गाड़ी पूरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई तथा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही एस.एच.ओ. पह शिव कुमार पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। एस.एच.ओ. पूह शिव कुमार ने बताया कि इस हादसे में चालक की मौत हो गई है तथा हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है तथा मामले की छानबीन कर रही है।